पिता के डांट के बाद घर से भागा बेटा, 3 दिन बाद भी नहीं लौटा वापस, अब अनहोनी की सता रही आशंका

BHAGALPUR : भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना जीरोमाइल के ज्योति विहार कॉलोनी से 3 दिन पहले चंदन कुमार का 14 वर्षीय पुत्र दिव्यम घर से अचानक निकल गया और अब तक वापस नही आया।
दरअसल मम्मी ने किसी गलती पर पापा से डाँट का डर बनाया। जिसके बाद वह घर से अपने दादाजी का मोबाइल लेकर निकल गया। रात होने तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में आवेदन दिया।
लेकिन मोबाइल बंद होने के कारण छात्र का अब तक कुछ पता नही चल पाया है। वहीं उसके पिता अपने बेटे की तश्वीर लेकर जिले भर में घूम भूम कर तलाश कर रहे हैं। वहीं 72 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद अब परिवार वालों को जिगर के टुकड़े के साथ अनहोनी का डर भी सताने लगा है।
भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट