बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस ने एक करोड़ रुपए के सोना लूट कांड का किया उद्भेदन, महिला सहित 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक करोड़ रुपए के सोना लूट कांड का किया उद्भेदन, महिला सहित 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार

BEGUSARAI : बेगूसराय पुलिस को आज उस वक्त एक बड़ी उपलब्धि हांथ लगी. जब पुलिस ने करोड़ों रूपये मूल्य का लूटा गया सोना बरामद किया. घटना तेघड़ा थाना मुख्य बाजार की है जब दिनदहाडे अपराधियो ने दुकान पर चढ़ कर सोने की लूट कर चलते बने थे. इस मामले में पुलिस ने कुल 3.489 किलो सोना,1.150 किलो चांदी एक देशी पिस्टल,5 देशी कट्टा,15 कारतूस,11 मोबाइल, एक बोलेरो गाड़ी,और एक बाइक के साथ महिला समेत 11 अपराधी को दबोच लिया. इसकी जानकारी बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने दी. 

दरअसल 28 अगस्त को 6 की संख्या में आये बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए तेघड़ा का मशहूर ज्वेलरी दुकान राज लक्ष्मी में घुस कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद फिर हवाई फायरिंग करते हुए आराम से चलते बने और पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रह गयी. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की काफी फजीहत होने लगी. 


जिसको पुलिस ने चुनौती मानकर तुरन्त एक टीम गठित किया. जिसमें वैज्ञानिक पद्धति का भी सहारा लिया गया. 2 दिनों के अथक प्रयास के बाद पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें इस घटना का मास्टरमाइंड और मुख्य सरगना बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया बिंद टोली निवासी रामगति उर्फ लरहा, राजा कुमार, दुलार कुमार,  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रचियाही निवासी मिंटू कुमार, सहायक थाना सिंघौल निवासी चंदन कुमार, तेघरा थाना क्षेत्र के तेघरा मुसहरी निवासी गुलशन कुमार उर्फ प्रिंस, बरौनी थाना क्षेत्र के चकिया निवासी सोनू कुमार, फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो फूलो चौक निवासी मंजेश कुमार, लखीसराय जिला के मेदनी चौकी थाना अंतर्गत मेदनी चौकी बंसीपुर चांय टोला निवासी विशेश्वर कुमार, मटिहानी थाना क्षेत्र के रचियाही पुरानी टोल निवासी हिप्पी कुमार और इस कांड के मुख्य अभियुक्त रामगति उर्फ लरहा की पत्नी निशा कुमारी शामिल हैं. 


एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इस कांड में शामिल अभियुक्त के साथ-साथ बिहट बाजार स्थित राजेश ज्वेलर्स में हुए लूट, बिहट रिफायनरी रोड में रिलायंस ट्रेंड्स के मैनेजर आनंद कुमार से लूटने का प्रयास, धत्ता मोड़ के आगे सिसवा ढाला के पास रिफायनरी कर्मचारी से छिनतई और रतनपुर ओपी अंतर्गत मारवाड़ी मोहल्ला यूको बैंक के पास लूटे गए स्कूटी के मामले में भी शामिल थे. पुलिस इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है. 

बेगूसराय से कृष्णा की रिपोर्ट 

Suggested News