बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लगाया आरोप, बिहार में किसी पार्टी के पास नहीं है एजेंडा

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लगाया आरोप, बिहार में किसी पार्टी के पास नहीं है एजेंडा

SASARAM: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने कहा है कि बिहार में पार्टियां एजेंडा सेट करने में विफल रही है. उन्होनें कहा की कोई भी पार्टी यह नहीं बता रही है कि वह जीतेंगे तो किस एजेंडा पर काम करेंगे. 

घनश्याम तिवारी ने डिहरी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा की काराकाट में पीएम नरेंद्र मोदी के पुराने मित्र उपेंद्र कुशवाहा और दूसरे उनके ही गठबंधन के महाबली सिंह एक दूसरे के आमने सामने हैं. काराकाट में लडाई मोदी वर्सेस मोदी बनाया जा रहा है. हालाँकि उन्होंने कहा की किसी के पास कोई एजेंडा नहीं है.

 गौरतलब है कि घनश्याम तिवारी काराकाट से समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने वादा किया कि वे अगर चुनाव जीतते हैं तो क्षेत्र के 10 हज़ार युवाओं को अपने माध्यम से नौकरी दिलाएंगे. साथ ही सभी बेटियों को इंटर तक की पढ़ाई कराएँगे. घनश्याम तिवारी के मैदान में आ जाने के बाद महागठबंधन की कांटे ढीली होने की संभावनाएं हैं. उन्होंने रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा तथा जेडीयू प्रत्याशी महाबली सिंह दोनों की आलोचना की. 

सासाराम से रंजन कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News