बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही के आरोप में दो थानाध्यक्षों को किया निलंबित

नवादा में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही के आरोप में दो थानाध्यक्षों को किया निलंबित

NAWADA : जिले के दो थानाध्यक्षों पर निलंबन की गाज गिरी है। एसपी डीएस सावलाराम ने पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर और शाहपुर ओपी प्रभारी दिनेश प्रसाद को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई की गई है। पकरीबरावां थानाध्यक्ष के विरुद्ध कई शिकायतें थी। जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई है। वहीं शाहपुर ओपी प्रभारी के खिलाफ भी शिकायत आई थी। जिसकी जांच चल रही है। फलस्वरुप शाहपुर ओपी प्रभारी को भी निलंबित किया गया है।

गौरतलब है कि पकरीबरावां में पांच वर्षीय बच्चे के अपहरण व हत्या को लेकर आमजनों में थानाध्यक्ष के खिलाफ काफी आक्रोश था। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि लापरवाही करने वाले पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। लगातार यह मांग की जा रही थी कि थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए।  इसके मद्देनजर एसपी की ओर से कई मुद्दों पर विशेष जांच के बाद कार्रवाई की गई है। 

बताते चलें की एसपी के सख्त कार्रवाई के बाद जिला के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गया है कि लगातार एसपी के द्वारा बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।


Suggested News