नंगे बदन महिलाओं की फरियाद सुने दारोगा के खिलाफ एसपी ने की सख्त कार्रवाई, कर दी थाने से छुट्टी, लाइन हाजिर

नंगे बदन महिलाओं की फरियाद सुने दारोगा के खिलाफ एसपी ने की स

SAMSASTIPUR : जिले के दलसिंहसराय थाना में नंगे बदन लोगों की महिलाओं की शिकायत सुनना दारोगा को भारी पड़ गया है। मामले में वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। लाइन हाजिर किेए गए दारोगा का नाम उमेश तिवारी बताया गया है। 

बता दें कि जिले में कुछ दिनों पहले दलसिंहसराय थाने से जुड़ा एक कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। जिसमें डायल 112 में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर उमेश तिवारी की हाफ पैंट पहनकर महिला फरियादी से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। फरियाद सुनने के दारोगा के इस अंदाज की इलाके में चर्चा शुरू हो गई। वहीं दूसरी तरफ जिले के पुलिस कप्तान ने इसे गंभीरता से लिया और मामले में जांच टीम गठित कर दी। 

टीम ने मामले की जांच कर मामले की सत्यता की पुष्टि की और एसपी को रिपोर्ट सौंपी. टीम की रिपोर्ट के आधार पर एसपी विनय तिवारी ने इंस्पेक्टर उमेश तिवारी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है।

Nsmch
NIHER

बता दें कि बिहार में पुलिसकर्मियों के ड्रेस कोड कर लेकर भले ही वरीय पुलिस पदाधिकारी की तरफ सख्त कार्रवाई का निर्देश है. लेकिन ज्यादातर थानों में पुलिसकर्मी वर्दी में नजर नहीं आते हैं। दलसिंहसराय दारोगा इनसे एक कदम आगे निकल गए।