बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेलंगाना से 1200 प्रवासियों को लेकर गया पहुंची स्पेशल ट्रेन, पूरी जांच-पड़ताल के भेजा जा रहा उनके घर

तेलंगाना से 1200 प्रवासियों को लेकर गया पहुंची स्पेशल ट्रेन, पूरी जांच-पड़ताल के भेजा जा रहा उनके घर

Gaya : लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों  में फंसे  बिहारियों का वापस अपने प्रदेश आने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आज तेलंगाना से एक स्पेशल ट्रेन गया पहुंची। 

इस स्पेशल ट्रेन से बिहार के औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, भोजपुर सहित कई जिलों के बारह सौ लोग गया पहुंचे है। 

पिछली बार गया पहुंचे बिहारियों के जत्थे के दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। उसे देखते हुए इसबार जिला प्रशासन द्वारा इन यात्रियों की कोरोना जांच और इन्हें अपने गतंव्य तक सुरक्षित पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की गई है। 

इस बार सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना जांच  के सेंट्रल गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने को लेकर स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासिक अधिकारियों की तैनाती की गई है। 

इसके साथ ही यात्रिय़ों को उनके भारी गृह जिला में भेजने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में बस से रेलवे स्टेशन परसर में लगाई है। 

ट्रेन के स्टेशन पर लगते ही पुलिस और प्रशासन द्वारा उनसे संयम बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेन के डब्बे से बाहर निकाला गया। वहीं स्टेशन पर ही उनकी स्क्रीनिंग की गई है। 

उसके बाद इन प्रवासियों को इनके गृह जिला भेजा जा रहा है। जहां उन्हें 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहना होगा। 

गया से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट

Suggested News