बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन अवधि में फिर हुआ विस्तार, देखे लिस्ट

पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन अवधि में फिर हुआ विस्तार, देखे लिस्ट

PATNA : कोरोना काल में जहाँ रेलगाड़ियों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी. लेकिन संक्रमण का खतरा जैसे जैसे कम होता गया. लम्बी दुरी के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. एक बार फिर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल पूव मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इन गाड़ियों का दिन, समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा. इस स्पेशल ट्रेन सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बताया गया की 

1. पुणे से चलने वाली प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 7 अप्रैल से 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

2. दरभंगा से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 09 अप्रैल से 02 जुलाई, 2021 तक किया गया है ।

3. काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02 जुलाई, 2021 तक किया गया है ।

4. हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली 03019 हावड़ा- काठगोदाम दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

5. गोरखपुर से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में चार दिन चलने वाली 05048 गोरखपुर- कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून, 2021 तक किया गया है ।

6. हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली 03021 हावड़ा-रक्सौल दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

7. रक्सौल से प्रतिदिन चलने वाली 03022 रक्सौल-हावड़ा दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है ।

8.सियालदह से प्रतिदिन चलने वाली 03185 सियालदह जयनगर दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

9. जयनगर से प्रतिदिन चलने वाली 03186 जयनगर- सियालदह दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है ।

10.कोलकाता से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को सप्ताह में चार दिन चलने वाली 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है ।

11. गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

12.कोलकाता से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

13. गोरखपुर से प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलने वाली 05052 गोरखपुर-कोलकाता साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 24 जून, 2021 तक किया गया है ।

14. कोलकाता से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 05051 कोलकाता-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 25 जून, 2021 तक किया गया है ।

15. गोरखपुर से प्रतिदिन चलने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया दैनिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

16. हटिया से प्रतिदिन चलने वाली 05027 हटिया-गोरखपुर दैनिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है ।

17.  गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28 जून, 2021 तक किया गया है ।

18. शालीमार से प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05021 शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून, 2021 तक किया गया है ।

19. भागलपुर से प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है ।

20. जम्मूतवी से प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून, 2021 तक किया गया है ।

21. लखनऊ जं. से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पॉच दिन चलने वाली 02530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

22. पाटलीपुत्र से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पॉच दिन चलने वाली 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

23. गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में पॉच दिन चलने वाली 05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

24.  पाटलीपुत्र से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में पॉच दिन चलने वाली 05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

25. मुजफ्फरपुर से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28 जून, 2021 तक किया गया है ।

26.   देहरादून से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 05002 देहरादून- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 26 जून, 2021 तक किया गया है ।

27. हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 02323 हावड़ा-बाड़मेर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 25 जून, 2021 तक किया गया है ।

28. बाड़मेर से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 02324 बाड़मेर-हावड़ा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

29. हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून, 2021 तक किया गया है ।

30. जम्मूतवी से प्रत्येक गुरूवार, रविवार एवं सोमवार को चलने वाली 02332 जम्मूतवी-हावड़ा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है ।

31. भुवनेश्वर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है

32. आनंदविहार टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को चलने वाली 02820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02 जुलाई, 2021 तक किया गया है 

33. संबलपुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 08311 संबलपुर-मंडुआडीह विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

34. मंडुआडीह से प्रत्येक गुरूवार एवं सोमवार को चलने वाली 08312 मंडुआडीह- संबलपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है ।

35. पुरी से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 08449 पुरी-पटना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28 जून, 2021 तक किया गया है ।

36. पटना से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 08450 पटना-पुरी विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

37. पुरी से प्रत्येक गुरूवार को चलने वाली 08419 पुरी- जयनगर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 24 जून, 2021 तक किया गया है ।   

38. जयनगर से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 08450 जयनगर-पुरी विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 26 जून, 2021 तक किया गया है ।  

39. कटिहार से प्रतिदिन चलने वाली 05713 कटिहार-पटना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।  

40. पटना से प्रतिदिन चलने वाली 05714 पटना-कटिहार विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।  

41. टाटा से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में चार दिन चलने वाली 08181 टाटा-छपरा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28 जून, 2021 तक किया गया है ।  

42.  छपरा से प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में चार दिन चलने वाली 08182 छपरा-टाटा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।  

43.  टाटा से प्रतिदिन चलने वाली 08183 टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून, 2021 तक किया गया है ।

44. दानापुर से प्रतिदिन चलने वाली 08184 दानापुर-टाटा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

45. पूर्णिया कोर्ट से प्रतिदिन चलने वाली 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।

46. हटिया से प्रतिदिन चलने वाली 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून, 2021 तक किया गया है ।

47. इसलामपुर से प्रतिदिन चलने वाली 08623 इसलामपुर-हटिया विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 03 जुलाई, 2021 तक किया गया है ।

48. हटिया से प्रतिदिन चलने वाली 08624 हटिया- इसलामपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है ।


Suggested News