नालंदा में रफ्तार का कहर, हादसे में दो लोगों की मौत , तीन लोग घायल

नालंदा: जिले के दो अलग अलग थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई.। जबकि हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा हैं. घटना सिलाव और पीरबिगहा ओपी क्षेत्र में घटी है .
पहली घटना सिलाव थाना इलाके के नानंद गांव के समीप घटी जहां पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई . जबकि पिअकप सवार तीन सवार जख्मी हो गए. मृतक नवादा जिला का रहने वाला है .
जबकि दूसरी घटना पीरबिगहा ओपी के कुलहाड़ा मोर के समीप घटी है जहां ई रिक्शा 10 फीट गड्ढे में पलट गई. जिससे अरविंद प्रसाद के पुत्र वाल्मीकि प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए . जख्मी हालत में उन्हें स्थानीय थाना द्वारा बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया . घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई है .