बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दो पदों पर जमे एसआरजी मोहम्मद मुर्तजा मानदेय दिलाने के नाम करते हैं अवैध वसूली, नहीं देने पर देता है पेमेंट रुकवाने की धमकी

दो पदों पर जमे एसआरजी मोहम्मद मुर्तजा मानदेय दिलाने के नाम करते हैं अवैध वसूली, नहीं देने पर देता है पेमेंट रुकवाने की धमकी

सुपौल. कोरोना संकट से निपटने के लिए ज़मीनी स्तर पर टोला सेवक एवं तालिमी मरकज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लेकिन महामारी के चुनौतीपूर्ण दौर में ज़िम्मेदारी के साथ उनकी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. जिले के त्रिवेणीगंज क्षेत्र के कई टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के शिक्षा सेवक का कहना है कि उन्हें अपने भुगतान की राशि पाने के लिए एसआरजी मोहम्मद मुर्तजा को कमीशन देना पड़ रहा है. राशि नहीं देने पर वेतन नहीं दिलाने की घमकी भी देते हैं,

इन लोगों का आरोप है कि दबंग एसआरजी मोहम्मद मुर्तजा टोला सेवक को धमकी भी देते हैं. किसी के पास शिक़ायत की तो नोकरी से हटा देंगे. बताया जाता है कि मोहम्मद मुर्तजा त्रिवेणीगंज में  एसआरजी के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन केआरपी के पद पर भी बने हुए हैं. इन सबके बीच जमीनी स्तर पर काम कर रहे टोला सेवक को इस वक्त अधिकारियों के भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़ रहा है.

टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के शिक्षा सेवक का कहना है कि उनको किए जा रहे भुगतान के बदले मोहम्मद मुर्तजा भारी कमीशन वसूल रहे हैं. इससे इन ग़रीब परिवारों पर इस समय दोहरी मार पड़ी है. इन लोगों का कहना है कि सरकार इतना कम हमलोगों को मानदेय देता है कि परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. इसके बावजूद भी मोहम्मद मुर्तजा कहता है, कि इसके बदले हरेक महिना आपको 500 रुपये देना होगा. इतना रुपये नहीं देने पर आपका पेमेंट रोक दिया जाएगा.

टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के शिक्षा सेवक ने उच्च अधिकारी से मांग की है. ऐसे घुसखोड़ (एसआरजी और केआरपी) मोहम्मद मुर्तजा को अविलंब हटाया जाए. वही एसआरजी  मोहम्मद मुर्तजा से पुछा गाया तो उन्होंने कुछ बताने से इंकार कर दिया.


Suggested News