बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अंखफोड़वा कांड की जांच के लिए आई हॉस्पिटल पहुंचे एसएसपी, 30 लोगों के आँखों की चली गयी थी रौशनी

अंखफोड़वा कांड की जांच के लिए आई हॉस्पिटल पहुंचे एसएसपी, 30 लोगों के आँखों की चली गयी थी रौशनी

MUZAFFARPUR : जिले के चर्चित अंखफोड़वा प्रकरण मामले की जांच को लेकर जिले के एसएसपी जयंतकान्त आज जिले में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित आई हॉस्पिटल पहुंचे। एसएसपी जयंत कांत के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी। 

बताया जा रहा है की पिछले दिनों जिले की चर्चित आई हॉस्पिटल प्रकरण मामले में अब तक एसआईटी के गठन के बाद भी किसी की गिरफ़्तारी नही हुई है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा भी मौजूद थे।

बताते चलें की 22 नवंबर को बिहार के मुजफ्फरपुर में 'मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल' में 65 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होने के बाद, बहुत सारे लोगों की आंखों में इन्फेक्शन फैल गया था। इसके बाद 16 लोगों की आंखें भी निकालनी पड़ी थीं। वहीं करीब 30 लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी। इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया था।  

मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट

Suggested News