बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

SSP वैभव कृष्ण सस्पेंड, सरकारी दस्तावेज लिक करने के आरोप के बाद एक्शन में सरकार

SSP वैभव कृष्ण सस्पेंड, सरकारी दस्तावेज लिक करने के आरोप के बाद एक्शन में सरकार

DESK: इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश से जहां गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण के शासन को भेजे गए गोपनीय पत्र लीक मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. 

इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह के साथ अहम बैठक की थी. गौरतलब है पहले ही नाराजगी जता चुके सीएम योगी ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट भी तलब की है.   

क्या है पूरा मामला 

गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण के कथित वीडियो वायरल होने के बाद वैभव कृष्ण द्वारा शासन को भेजा गया गोपनीय पत्र भी लीक हो गया था. पत्र में पांच आइपीएस अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए थे. पत्र लीक होने से सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. 

डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा था कि गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण से गोपनीय पत्र लीक करने के लिए स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात कही थी. इसके बाद आइजी मेरठ रेंज आलोक सिंह ने वैभव कृष्ण को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया था, जिसे शासन को सौंपा जा चुका है.

Suggested News