बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ऐतिहासिक रूप में पेश किया गया राज्य का बजट : सुप्रियो भट्टाचार्य

ऐतिहासिक रूप में पेश किया गया राज्य का बजट : सुप्रियो भट्टाचार्य

RANCHI : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज पेश किए बजट पर कहा की आज हेमंत सरकार का पहला बजट आया है. जिस परिस्थिति में राज्य सरकार को खजाना मिला था. उसे  ऐतिहासिक रूप में लोकार्पण किया गया. 

आज पेश हुए बजट में मुख्य 10 बिंदु आए हैं. जिनमें रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, किसानों की दशा, पेयजल के साथ रोटी कपड़ा और मकान की व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री आवास योजना में 50 हज़ार रूपये का अनुदान दिया गया है. 

पिछले सालों में राज्य सरकार का बजट ठेकेदार के लिए बनता था. लेकिन इस बजट में आम जनों के हित की रक्षा हो. इस पर विशेष ध्यान दिया गया है. महिला सशक्तिकरण को लेकर भी विशेष तौर पर इस बजट पर ध्यान केंद्रित की गई है. भाजपा नेताओं की जो प्रतिक्रिया बजट को लेकर आ रही है. 

वह ठेकेदारों के प्रति आ रही है. दिल्ली की तर्ज पर स्लम एरिया में मोहल्ला क्लिनिक सुनिश्चित करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा की हम विधानसभा चुनाव के परिणाम की तरह राज्य सभा चुनाव में दोनों सीटों पर आसानी से जीत हासिल करेंगे. 

रांची से कुंदन की रिपोर्ट 

Suggested News