बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झारखण्ड सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, कृषि आशीर्वाद योजना के तहत दी गयी सहायता राशि

झारखण्ड सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, कृषि आशीर्वाद योजना के तहत दी गयी सहायता राशि

SAHIBGANJ : आज मुख्यमंत्री क़ृषि आशीर्वाद योजना तहत साहिबगंज जिला के 23593 किसानों को कुल नौ करोड़ सत्तानबे लाख उनसठ हजार नौ सौ सत्तावन रूपये हस्तांतरित किया गया. इस अवसर पर टाउन हॉल पोखरिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजमहल अनंत कुमार ओझा ने कहा कि किसानों को खाद- बीज क्रय करने और कृषि कार्य के लिए पैसे की कमी न हो, उन्हें कर्ज न लेना पड़े इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रति एकड़ 5000 रूपये के दर से अधिकतम 25000 रूपये प्रदान किया जा रहा है. वहीँ केंद्र सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रूपये प्रदान किया जा रहा है. 

इसे भी पढ़े : 27 सौ रूपये के बदले अस्पताल कर्मियों ने नवजात को बनाया बंधक, एसपी के पहल पर किया मुक्त

उन्होंने कहा सरकार की इच्छा है कि कृषि उत्पादन में वृद्धि हो तथा किसानों की आमदनी बढे. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी ने कहा कि सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों की मदद करने का प्रयास कर रही है. किसानों को योजनाओं का लाभ लेकर बेहतर ढंग से खेती करनी चाहिए. किसानों को खासकर वैकल्पित खेती करना चाहिए. किसानों को धान की खेती के अलावा सब्जी, फल, दलहन और तिलहन की भी खेती करना चाहिए. इनके खेती की साहेबगंज में संभावना है. 

इसे भी पढ़े : नालंदा में आसमान में दिखी अजीबोगरीब आकृति, कैमरे में कैद करते दिखे शहरवासी

इनकी खेती कर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर सरकार की कल्याणकारी  योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में, डी0आर0डी0ए0 निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद,  सहायक निबंधक अनिल कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, जिला मत्स्य पदाधिकारी रचना निश्छल एवं जिला के विभिन्न क्षेत्रों के किसान उपस्थित थे. 

साहिबगंज से रवि मिश्रा की रिपोर्ट 

Suggested News