राज्यस्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप का फाइनल कल, विधानसभा अध्यक्ष करेंगे पुरस्कृत

पटना. बिहार राज्य कबड्डी महिला पुरूष गोल्ड कप चैम्पियनशिप की शुरुआत सोमवार को मोकामा के शीला उच्च विद्यालय में हुई. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी नीरज कुमार, पूर्व विधायक वीरेन्द्र कुमार, देव नारायण सिंह आदि की उपस्थिति में चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया. 

चैम्पियनशिप में पुरूष टीम के रूप में पटना जिला, पुर्व मध्य रेलवे, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, सीतामढ़ी, सारण, गया एंव महिला टीम के रूप पटना जिला, लखीसराय, पुर्व मध्य रेलवे, सीतामढ़ी, बेगूसराय, गया, वैशाली, नवादा जिला की टीमें भाग ले रही हैं. सोमवार और मंगलवार को मुकाबले के लीग मैच खेले गए. इसमें सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक दूसरे के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. 

बुधवार को चैम्पियनशिप का समापन होगा. फाइनल उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. वे विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे.