PATNA
: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर किसी
भी मामले को लेकर हमला बोलने से पीछे नहीं रह रहें हैं। कल सीएम द्वारा नोटबंदी को
लेकर दिए गए बयान पर तेजस्वी ने सोशल मीडिया के माध्यम से तीखा तंज कसा है।
उन्होंने ट्वीट किया है कि चाचा नीतीश तेज यू-टर्न लेने में काफी माहिर है जिसका
उन्होंने एक और सबूत दिया है।

तेजस्वी ने कहा कि नोटबंदी के दौरान उन्होंने पीएम
के फैसले को सही करार दिया था, लेकिन उसी पर सवाल उठा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने
आगे कहा है कि आम लोगों की
समस्याओं, कठिनाइयों
और मांगों को समझने में नीतीश कुमार हमेशा पीछे रहते है। उन्होंने कहा कि हैरानी
नहीं होगी अगर नीतीश नोटबंदी को भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार दें।

बताते
चले कि SLBC की बैठक के दौरान नोटबंदी का समर्थन करने वाले नीतीश कुमार ने
पहली बार नोटबंदी से हुए फायदों को लेकर सवाल भी खड़ा किया। नीतीश ने इशारों ही
इशारों में नोटबंदी के दौरान बैंकों की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया।