बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में एसटीईटी अभ्यर्थियों ने निकाला सत्याग्रह मार्च, डीएम को सौंपा ज्ञापन

परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में एसटीईटी अभ्यर्थियों ने निकाला सत्याग्रह मार्च, डीएम को सौंपा ज्ञापन

NALANDA : एसटीईटी परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में आज बिहार एसटीइटी संघर्ष समिति के बैनर तले एसटीईटी अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह पैदल मार्च निकाला। बिहारशरीफ शहर स्थित श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से शुरु हुआ यह मार्च रांची रोड भैंसासुर, डीईओ कार्यालय होते हुए समाहरणालय पहुंचा। जहां अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। 

इस मौके पर इस मार्च का नेतृत्व कर रहे समिति के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जब तक एसटीईटी का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा, तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पैदल मार्च के बाद भी अगर रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया तो हम लोग जेल भरो आंदोलन और आत्मदाह करने के लिए तैयार हैं। जिसकी सारी जबाबदेही सरकार की होगी। 

अजय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है। पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा ली गई थी, ऐसे में किस आधार पर सरकार ने परीक्षा परिणाम जारी किए बगैर परीक्षा को ही रद्द कर दिया है। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट


Suggested News