बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में क्वालीफाइड सर्टिफिकेट की मांग को लेकर STET अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में

पटना में क्वालीफाइड सर्टिफिकेट की मांग को लेकर STET अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में

पटना. पटना में बुधवार को STET अभ्यर्थियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय के गेट पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया है। हंगामा कर रहे एसटीईटी अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसटीईटी अभ्यर्थियों के क्वालीफाइड सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की है। वहीं इस दौरान कई अभ्यर्थी हिरासत में लिये गये।

STET अभ्यर्थियों ने बताया है कि बीते वर्ष 2019 का क्वालीफाइड रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में अभ्यर्थी बुधवार को पटना के फ्रेजर रोड स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गेट पर पहुंचकर दर्जनों की संख्या में इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया है। वहीं मांगे नहीं पूरी होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बहरहाल हंगामा करने की सूचना पाकर कोतवाली थाने की पुलिस दलबल के साथ यहां पहुंची और हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। इसके बाद अभ्यर्थियों को कोतवाली थाने लाया गया है। फिलहाल हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Suggested News