बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी अमर सिंह को किया गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी अमर सिंह को किया गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

पटना. बिहार एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की कार्रवाई में कई वांछित अपराधी पकड़ में अब तक आ चुके हैं। लगातार एसटीएफ की टीम की कार्रवाई जारी है। पटना जिला का कुख्यात वांछित अपराधी अमर सिंह उर्फ पहलवान को नालंदा जिला के राजगीर थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार वांछित अपराधी अमर सिंह उर्फ पहलवान बंगाल में सोना लूट व रंगदारी मांगने में फरार चल रहा था, जिसकी तलाश बंगाल सहित बिहार पुलिस कर रही थी। वहीं फरार चल रहे वांछित अपराधी अमर सिंह उर्फ पहलवान को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अमर सिंह उर्फ पहलवान का अपराधिक इतिहास काफी लंबा चौड़ा रहा है, जिसमें पश्चिम बंगाल के चंदननगर वर्धमान, सिल्लीगुड़ी और हीरापुर में आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं।

वहीं सोना लूट मामले में ही बिहार एसटीएफ की टीम ने अंतरराष्ट्रीय सोना लुटेरा सूरज कुमार उर्फ सूरज राम को झारखंड से जसीडीह थाना क्षेत्र से गगुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया वांछित अपराधी सोना लूट का आरोपी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी अंतर्राष्ट्रीय सोना लुटेरा सूरज कुमार उर्फ सूरज राम गोपालगंज और सिवान जिले में आतंक का पर्याय बना हुआ था, जिसकी गिरफ्तारी एसटीएफ टीम के द्वारा की गई है। फिलहाल दोनों अंतरराष्ट्रीय सोना लुटेरों से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है।

Suggested News