बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

50 हजार का इनामी कोसी दियारा के कुख्यात अपराधी को एसटीएफ ने दबोचा, हत्या, लूट, रंगदारी के दर्जन मामलों में है नामजद, जानिए कौन है वो

50 हजार का इनामी कोसी दियारा के कुख्यात अपराधी को एसटीएफ ने दबोचा,  हत्या, लूट, रंगदारी के दर्जन मामलों में है नामजद, जानिए कौन है वो

NAUGACHIYA :- नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत कोसी दियारा क्षेत्र का कुख्यात और 50000 का इनामी अपराधी नया टोला भवनपुरा निवासी गौरव यादव को बिहार एसटीएफ के जवानों ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ के जवानों ने खरीक और नवगछिया नदी थाना पुलिस के सहयोग से कुख्यात गौरव यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है>

नीरज हत्याकांड समेत कई संगीन मामलों में रहा है पुलिस का वांछित

कुख्यात गौरव यादव खरीक, नदी थाना समेत अन्य थानों में हत्या लूट, रंगदारी, पुलिस पर गोलीबारी करने समेत एक दर्जन से अधिक मामले में नामजद रहा है. आधा दर्जन से अधिक संगीन मामलों में कुख्यात गौरव यादव पुलिस का वांछित रहा है.

नीरज हत्याकांड का रहा है वंचित

कुख्यात गौरव यादव ने कोसी दियारा में अपनी बादशाहत कायम करने के लिए अपने साथियों मौसम यादव, सौरव यादव, कारे यादव, लड्डू यादव और विपिन यादव के साथ मिलकर 14 जनवरी की रात की खगड़िया बहियार के एगरबिघी दियारा में बासा पर सोये नया टोला भवनपुरा निवासी विलास मंडल के 19 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की गोली मारकर इसलिए हत्या कर कर दी कि उसने गौरव और उसके कुख्यात साथियों का हुक्म नहीं माना. नीरज की हत्या के बाद से गौरव नया टोला भवनपुरा छोड़कर दियारा में शरण लिए हुए था। 

पुलिस के लिए चुनौती बन चुका था गौरव

गौरव को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी.पूर्व में भी गौरव यादव और उसके साथी पप्पू यादव समेत अन्य अपराधियों ने मिलकर नया टोला भवनपुरा की एक महिला को डायन बताकर बीते साल पूर्व खरीक रेलवे स्टेशन ट्रैक पर हत्या कर दी थी। उक्त मामले में भी कुख्यात गौरव यादव पुलिस का वांछित अपराधी रहा है. स्टेशन परिसर में खरीक पुलिस पर गोलीबारी करने समेत कई संगीन मामलों में कुख्यात गौरव यादव नामजद रहा है. नवगछिया पुलिस कप्तान ने कुख्यात गौरव यादव को गिरफ्तार करने के लिए ₹50000 का इनाम घोषित किए हुए था.

दियारा के किसानों ने ली राहत की सांस

50000 रूपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार होने से कोसी दियारा क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है. क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक नवगछिया पुलिस जिला के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि एसटीएफ के जवानों ने नीरज हत्याकांड का वांछित कुख्यात अपराधी गौरव यादव को एसटीएफ के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है .

Suggested News