बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में पहली बार खरगोश के पेशाब की थैली से निकाला गया स्टोन

बिहार में पहली बार खरगोश के पेशाब की थैली से निकाला गया स्टोन

PATNA : बिहार में पहली बार एक खरगोश के पेशाब की थैली ऑपरेशन कर स्टोन निकाला गया है। यह कारनामा पटना के जाने-माने पशु चिकित्सक डॉ. विकास कुमार शर्मा की टीम ने किया है।


STONE-REMOVED-FROM-RABBIT-URINE-BAG-FOR-THE-FIRST-TIME-IN-BIHAR3.jpg 


डॉ. शर्मा ने बताया कि अनिशाबाद निवासी मनीष कुमार ने खरगोश पाल रखा है। उनके खरगोश का एकाएक वजन काफी कम हो गया। उसने पिछले कई दिनों से खाना-पीना कम कर दिया था और पेशाब से खून आ रहा था। मनीष अपने खरगोश को लेकर इलाज के भेटनरी कॉलेज गया, जहां एक्स-रे रिपोर्ट में उसके पेशाब की थैली में स्टोन पाया गया। लेकिन भेटनरी कॉलेज के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया। 

 

STONE-REMOVED-FROM-RABBIT-URINE-BAG-FOR-THE-FIRST-TIME-IN-BIHAR2.jpg


उन्होंने बताया कि मनीष उसके बाद उसे लेकर मेरे पास आय़ा। मैने उसका इलाज शुरु किया और आज मैं और मेरी टीम ने ऑपरेशन कर स्टोन को निकाल दिया। डॉ. विकास ने बताया कि खरगोश के पेशाब की थैली से 2.5 सेंटीमीटर के तकरीबन 30-40 स्टोन निकले हैं। ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा है। वह खतरे से पूरी तरह बाहर है और जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेगा।

Suggested News