10 साल पहले सचिन ने बिहार के लाल पृथ्वी शॉ के बारे में कही थी ये बात

N4N Desk: बिहार गया के रहने वाले पृथ्वी शॉ ने पहले टेस्ट में कारनामा कर दिखाया. 18 साल की उम्र में पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं. उनकी शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला. गॉड ऑफ़ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर पृथ्वी शॉ के लिए पहले ही भविष्यवाणी कर चुके थे. 10 साल पहले एक दोस्त ने सचिन को पृथ्वी से मिलवाया था. उनके दोस्त ने कहा कि इस बच्चे का खेल देखो और बताओ क्या हो सकता है. जिसके बाद सचिन ने उसका खेल देखा और कुछ टिप्स दिए. बाद में सचिन ने उनके दोस्त से कहा कि एक दिन ये खिलाड़ी जरूर टीम इंडिया के लिए खेलेगा.
पृथ्वी शॉ 5वें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में ओपनिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा है. अभी उनकी उम्र मात्र 18 साल 329 दिन है. वहीँ भारतीय टीम की बात की जाए तो पृथ्वी शॉ पहला अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं. इन से ऊपर के लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और पार्थिव पटेल हैं.
बिहार के लाल हैं पृथवी शॉ
पृथ्वी शॉ का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है. पर यह बहुत कम लोग को पता है कि पृथ्वी शॉ बिहार से संबंध रखते हैं. चौंकिय मत, यह पूरी तरह से सही है कि भारतीय टीम में डेब्यू कर पहली ही मैच में कई इतिहास रचने वाले 18 वर्षित पृथ्वी बिहार के गया जिला के मानपुर के रहने वाले हैं. पृथ्वी शॉ का पैतृक घर गया के मानपुर स्थित शिवचरन लेन में है, जहां अब उसके दादा और दादी रहते हैं. उनके दादा घर में ही बालाजी कटपीस नाम से कपड़े की दुकान चलाते हैं. पृथ्वी जब तीन साल के थे तब उनकी मां चल बसी थी जिसके बाद उनके पिता ने ही मां और बाप का फर्ज अदा किया है.