बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अजब -गजब : छात्र को लगा एग्जाम में टॉयलेट ,माँगी अनुमति तो कॉलेज ने कर दिया सभी टेस्ट से बहिष्कृत, आधी रात को हंगामा

अजब -गजब : छात्र को लगा एग्जाम में टॉयलेट ,माँगी अनुमति तो कॉलेज ने कर दिया सभी टेस्ट से बहिष्कृत, आधी रात को हंगामा

छपरा शहर स्तिथ लोक नायक जयप्रकाश नारायण इंजरिंग कॉलेज में आधी रात को 8th सेमेस्टर के छात्रों ने जमकर किया हंगामा ,Mid Term एग्जाम  में बहिष्कृत किए सिविल डिपार्टमेंट के छात्र रंजन कुमार ने बताया कि उसे बाथरूम जाना था इसके लिए उसने परीक्षा ले रहे प्रोफ़ेसर से अनुमति माँगी तो उन्होंने उसे अगले सभी टेस्ट में बहिष्कृत करने का लेटर जारी कर दिया. 

वही कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मिथलेश कुमार सिंह ने बताया  कि छात्र ने प्रोफ़ेसर ज़फ़र अयूब अंसारी के साथ अभद्र व्यायहार किया था इसके लिए उसे बहिष्कृत किया गया था , आगे उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को पहले ही बताया गया है mid टेस्ट एग्जाम में डेढ़  घंटे तक किसी को अनुमति नहीं है टॉयलेट जाने का. किसी बच्चे को दिक़्क़त नहीं था बस उसी बच्चे को दिक़्क़त था .

हंगामा के सूचना पर मुफ़िसल थाना पुलिस और निर्वाचित मेयर लक्ष्मी गुप्ता पहुँच कर हो हंगामा को शांत करवाया .

अब सवाल हो कि क्या परीक्षा के दौरान बाथरुम जाने की इजाजत मांगने पर बहिष्कृत कर दिया जाएगा. परीक्षा के नाम पर तुगलकी फरमान का छात्रों के साथ स्थानीय लोग भी विरोध कर रहे हैं.

Suggested News