बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सड़क पर खड़े होकर नौकरी मांग रहे इस युवक को मिली 200 कंपनियों से ऑफर

सड़क पर खड़े होकर नौकरी मांग रहे इस युवक को मिली 200 कंपनियों से ऑफर

आर्थिक मंदी के कारण बेरोज़गारी केवल अपने ही देश में नहीं है अमेरिका भी इस परेशानी से लड़ रहा है. अमेरिका में भी मंदी के कारण कई लोग बेरोज़गार हो गए है और नौकरी की तलाश में भटक रहे है, लेकिन नौकरी हो तब न मिले। एक नौजवान ने नौकरी पाने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला और वह इसमें सफल भी हो गया. 

इस नौजवान का नाम डेविड है. वह बेरोजगार वेब डवलपर है.  सिलीकॉन वैली में नौकरी तलाशने आया था. जब कई नौकरी नहीं मिली तो वह एक व्‍यस्‍त सड़क पर प्‍लेकार्ड लेकर खड़ा हो गया. डेविड जो प्‍लेकार्ड लेकर खड़ा था उस पर लिखा था-बेघर, सफलता के लिए भूखा, कृप्या रिज्यूम ले लें.' डेविड के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद वो वायरल हो गया.

एक रिपोर्ट के अनुसार डेविड का यह अलग अंदाज़ काम कर गया और उन्हें काम मिल गया. करीब 200 कंपनी ने उन्हें ऑफर दिया है. नामचीन कंपनी गूगल और बिटक्वाइन ने भी डेविड को जॉब ऑफर किए हैं. डेविड इंफॉरमेशन सिस्टम मैनेजमेंट में स्नातक हैं. टि्वटर पर डेविड की तक्ती वाली फोटो को 70,000 रिट्विट मिले हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डेविड को नौकरी की मानो बरसात ही होने लगी है 

Suggested News