बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सासाराम में परिवार के साथ धरना पर बैठे हड़ताली शिक्षक, प्रदर्शन में माता-पिता और बच्चे भी शामिल

सासाराम में परिवार के साथ धरना पर बैठे हड़ताली शिक्षक, प्रदर्शन में माता-पिता और बच्चे भी शामिल

SASARAM : बिहार में हड़ताली शिक्षकों का धरना प्रदर्शन लगातार जा जारी है. लेकिन रोहतास में शिक्षक परिवार के साथ धरना दे रहे हैं. जिले के करगहर में हड़ताली शिक्षक प्रखंड कार्यालय पर पूरे परिवार के साथ धरना पर बैठे हैं. 

इस धरना में शिक्षकों के बच्चे, उनके माता-पिता और परिवार के लोगों को भी देखा जा रहा है. सबसे बड़ी बात है कि शिक्षकों के धरने को शिक्षकों के परिवार के बच्चे और बुजुर्ग भी संबोधित करते देखे गए. एक शिक्षिका की बेटी ने अपने संबोधन में जब कहा कि उसकी नानी भी शिक्षिका थी. उसकी मम्मी भी शिक्षिका है और आगे चलकर वह भी शिक्षिका बनना चाहती है. 

हालाँकि छोटी बच्ची ने माइक पर कहा कि वह अपनी मम्मी की तरह 'नियोजित शिक्षक' नहीं, बल्कि अपनी नानी की तरह 'नियमित शिक्षक' बनना चाहती हैं. उसने सवाल भी खड़े किए की नानी का जितना पेंशन है, उतना मम्मी का अभी वेतन भी नहीं है.

शिक्षकों के इस धरने में इस नन्हीं बच्ची के संबोधन ने सबको आकर्षित किया. वहीं एक अन्य शिक्षिका ने अपने संबोधन में कहा कि इतना कम वेतन से उनके संयुक्त परिवार पर खतरा है. ऐसे में लोगो को संयुक्त परिवार का बोझ उठाना मुश्किल हो गया है. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News