बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मत जाओ सर बोल रोने लगे छात्र, देखिए टीचर-छात्र की अनोखी कहानी

मत जाओ सर बोल रोने लगे छात्र, देखिए टीचर-छात्र की अनोखी कहानी

स्कूल में ऐसे बहुत ही कम टीचर होते होंगे जिनकी हम बुराई ना करें. लेकिन तिरुवल्लूर के वेलीगरम स्थित सरकारी हाई स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक जी भगवान और उनके स्टूडेंट की कहानी थोड़ी अलग है. हमने किताबों में पढ़ा था टीचर को भगवान का दर्जा देना चाहिए. ये शख्स केवल नाम से ही नहीं भगवान है. इन्हें स्टूडेंट्स के प्यार ने भगवान बना दिया है. 

तिरुवल्लुर जिले में सरकारी हाईस्कूल के 28 वर्षीय इंग्लिश टीचर जी भगवान. कुछ दिन पहले तबादला दूसरे इलाके में कर दिया गया. बुधवार को वे स्कूल से बाहर निकले तो स्टूडेंट्स ने रोक लिया और घेरकर रोने लगे. यहां तक कि वे धरने पर बैठ गए. असर ये हुआ कि सरकार ने टीचर के ट्रांसफर पर 10 दिन के लिए रोक लगा दी

STUDENT-CRIED-ON-TRANSFER-OF-TEACHER3.jpg

स्टूडेंट्स ने कहा कि वे बहुत ही अच्छे टीचर है और अपने स्टूडेंट का ख्याल रखते हैं. स्टूडेंट्स को रोता देख भगवान भी भावुक हो उठे और रोने लगे. भगवान ने कहा कि ये उनका पहला जॉब है और इस स्कूल से बहुत सारी यादें जुड़ी है. इस अनोखे कहानी को बॉलीवुड स्टार ऋतिक रौशन ने भी ट्वीट किया है. ऋतिक रौशन ने ट्वीट कर एक खबर शेयर की है.

STUDENT-CRIED-ON-TRANSFER-OF-TEACHER2.jpg

भगवान 6वीं क्लास से लेकर 10वीं क्लास तक के बच्चों को इंग्लिश पढ़ाते हैं. जैसे ही पता चला कि उनके टीचर का ट्रांसफर हो गया तो बच्चे धरने पर बैठ गए और स्कूल न आने का कहने लगे. बच्चों के माता-पिता ने उनकी इस बात पर साथ दिया. भगवान ने कहा- ''वो मेरे गले लग रहे थे. मेरे पैर छू रहे थे. मुझे जाने के लिए रोक रहे थे. जिसको देखकर मैं भावुक हो गया. जिसके बाद मैं उन्हें हॉल में ले गया और कहा कि मैं कुछ दिन में आ जाऊंगा.''

Suggested News