बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लखीसराय के आर लाल कॉलेज में छात्रों और अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा, प्रायोगिक परीक्षा में पैसे लेने का लगाया आरोप

लखीसराय के आर लाल कॉलेज में छात्रों और अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा, प्रायोगिक परीक्षा में पैसे लेने का लगाया आरोप

LAKHISARAI : लखीसराय जिले के आर लाल कॉलेज में बीएससी की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान अंक देने के नाम पर पैसा मांगने पर परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद शिक्षकों और छात्रों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। 


हालांकि घटना की सूचना पर कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय की ओर से प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से किसी भी प्रकार की कोई भी राशि लेने का प्रावधान नही है। उन्होंने कहा की आज यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। जल्द से जल्द मामले का जांच किया जाएगा। 

अगर इसमें कोई भी शिक्षक संलिप्त पाए गए तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि वहां मौजूद छात्रों और अभिवावकों द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर हरेक विषय के लिए शिक्षको द्वारा पांच पांच सौ रुपए लेने की बात कही जा रही है।

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट 

Suggested News