बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में रेलवे के निजीकरण के विरोध में छात्रों ने किया रेल ट्रैक जाम, कई गाड़ियों का परिचालन बाधित

नवादा में रेलवे के निजीकरण के विरोध में छात्रों ने किया रेल ट्रैक जाम, कई गाड़ियों का परिचालन बाधित

NAWADA : रेलवे में हो रहे निजीकरण को लेकर छात्र संगठनों ने नवादा में जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पहुँचकर रेल ट्रैक को कई घंटों तक जाम कर दिया. जिससे किउल गया रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया. इससे कई गाड़ियां जहाँ-तहां खड़ी रही. 

इसे भी पढ़े : छात्रों ने निकाला रेलमंत्री का अर्थी जुलूस, रेलवे के निजीकरण का किया विरोध

छात्र संगठन के नेता कुंदन राय ने बताया कि रेलवे में निजीकरण होने से छात्रों में काफी निराशा है. निजीकरण हो जाने से उनके नौकरियों की हकमारी हो रही है. उन्हें रेलवे में सरकारी नौकरी नही मिल पा रही है. जिसका छात्रों के कैरियर पर बहुत ही खराब असर पड़ेगा.

कुंदन राय ने कहा कि अगर ये छात्र बेरोजगार हो गए तो कल इन्ही बेरोजगार छात्रों के हांथों में हथियार आ जायेगा. छात्रों ने कहा कि रेलवे में निजीकरण को जल्दी खत्म किया जाये नहीं तो वे लोग बड़ा आन्दोलन करने पर मजबूर होंगे. 

इसे भी पढ़े : मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने केन्द्र सरकार से मांगा जवाब

इस अवसर पर पिंटू कुमार, रोहन कुमार, मनीष कुमार, विपुल कुमार, अरविंद आदि कई छात्र मौजूद थे.

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News