बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़ी खबर: 20 मई तक भारत से खत्म हो जाएगा कोरोना, दुनिया के इस बड़े यूनिवर्सिटी ने आंकड़ों के स्टडी के आधार पर किया दावा....

बड़ी खबर: 20 मई तक भारत से खत्म हो जाएगा कोरोना, दुनिया के इस बड़े यूनिवर्सिटी ने आंकड़ों के स्टडी के आधार पर किया दावा....

DESK: 20 मई तक हिंदुस्तान में कोरोनावायरस का असर खत्म हो जाएगा दुनिया के एक मशहूर और बड़े विश्वविद्यालय के इस दावे से भारत में एक आशा की किरण जगी है हालांकि केंद्र सरकार के द्वारा भी यह कहा गया है कि अगर हम लोगों ने 16 मई तक लखनऊ का ऐसे ही पालन किया तो कोरोनावायरस का केस आना खत्म हो जाएगा साथ ही भारत कोरोनावायरस पर नियंत्रण पा लेगा

आंकड़ों के आधार पर किया गया विश्लेषण
हिंदुस्तान में कोरोनावायरस के 20 मई तक खत्म होने का दावा किया गया है। जी हां यह दावा सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से जुटाए गए आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद किया है। इस स्टडी में सिर्फ भारत के ही नहीं  बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों के बारे में भी या दावा किया गया है कि यहां से भी कोरोना वायरस का असर जल्द ही खत्म हो जाएगा। एस आई आर सस्पेक्ट इन्फेक्टेड रिकवरी के तहत सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनर महामारी पीड़ित  देशों से आंकड़े लेने के बाद उसका विश्लेषण किया है ।उस विश्लेषण के आधार पर यह दावा किया गया है की इन- इन देशों में धीरे धीरे कोरोना ख़त्म हो जाएगा ।संक्रमित देशों से जो आंकड़े उठाए गए हैं उसमें उन तारीखों का सहारा लिया गया है जिसमें महामारी से स्वस्थ होने और संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है ।

केंद्र सरकार ने भी कहा कि लॉक डाउन का पालन हुआ तो 16 मई तक कोरोना नियंत्रण में आ जायेगा
गौरतलब है आपकी सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर कोरोना वायरस के खत्म होने के दावा करने से पहले केंद्र सरकार ने शुक्रवार को यह कहा था कि 16 मई तक अगर लॉक डाउन का ऐसे ही पालन किया गया तो कोरोना वायरस का नया केस भारत में नहीं आएगा। मतलब कोरोना वायरस पर भारत नियंत्रण पा लेगा। बता दें कि भारत में भी कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 25 हजार से ऊपर हो चुकी है। करीब 800 लोग इसकी वजह से दम तोड़ चुके हैं। वहीं दुनिया भर के आंकड़े और डराने वाले हैं ।विश्व भर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 29 लाख के करीब पहुंचने वाली है जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Editor's Picks