PATNA : कोरोना संक्रमण की वजह से सभी जगहों पर खेल गतिविधियों पर पूरी तरह से विराम लगा हुआ है, ऐसे में प्रतिवर्ष होने वाले समर कैंप का आयोजन भी इस वर्ष ऑनलाइन के माध्यम से शुरू किया गया है। जिसका आयोजन पटना के विज्ञान केंद्र में किया जा रहा है।
इस दो दिवसीय कैंप में पटना के साइंस सेंटर में जो समर कम कैंप चलाया जा रहा है उसमें बच्चों को जोड़ने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और बहुत कम चार्जेस यानी ₹100 देने होते हैं और बच्चे ऑनलाइन के माध्यम से साइंस सेंटर की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। साइंस सेंटर के अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि काफी संख्या में बच्चे इस में भाग ले रहे हैं और इसका आनंद उठा रहे हैं।
वहीं उन्होंने बताया कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैला हुआ है ऐसे में कार्यालय में अल्टरनेट लोग काम करने आ रहे हैं। शनिवार और रविवार को इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है हर साल बच्चों को साइंस सेंटर में आकर इंजॉय करते थे लेकिन कोरोना का कहर के कारण ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है