बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दो घंटे के बारिश में डूबा अनुमंडल अस्पताल, इमरजेंसी एवं ट्रामा सेंटर तक पहुंच गया नाले के गंदा पानी, मरीजों के साथ चिकित्सक हुए परेशान

दो घंटे के बारिश में डूबा अनुमंडल अस्पताल, इमरजेंसी एवं ट्रामा सेंटर तक पहुंच गया नाले के गंदा पानी, मरीजों के साथ चिकित्सक हुए परेशान

KAIMUR :  कैमूर जिले के मोहनिया नगर पंचायत का पहली बारिश ने ही पोल खोल कर रख दी दो घंटे जमकर हुई बारिश से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में नाले का गंदा पानी भर गया है। यह पानी इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर, मरीजों के वार्ड ,डॉक्टर चेंबर तक पहुंच गया है। अस्पताल के उपाधीक्षक और इलाज कराने वाले मरीज और उनके परिजन पानी में ही चलकर अस्पताल तक पहुंचे और वार्ड में पानी के बीच खड़े होकर मरीजों को इलाज करते दिखे। नगर पंचायत के उदासीन रवैया के कारण

मोहनिया के सड़कों पर भी भारी जलजमाव देखने को मिला। दो घंटे से हो रही बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। कोरोना काल में अस्पतालों की व्यवस्था और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है, लेकिन बारिश के गंदा पानी का निकास ही अच्छे ढंग से नहीं होने के कारण लगातार अस्पताल परिसर में नाले का गंदा पानी जमा हो जा रहा है। इसी पानी के बीच महिलाओं की डिलीवरी और मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है। 

अस्पताल चिकित्सक मनोज कुमार  ने बताया कि बारिश होने की वजह से पानी चारों तरफ लग गया है। मजबूरी है, ड्यूटी पर तो आना ही है।  

पार्षद ने जताई नाराजगी

इस संबंध में मोहनिया अनुमंडल के जिला पार्षद गीता पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बारिश  के दो घंटे में  ही  अस्पताल में काफी जलजमाव हो गया है। यही सही नहीं है। उन्होंने बताया कि  नगर पंचायत के प्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए। ऐसे में कई मरीज को हो रही परेशानी मैं शासन प्रशासन से मांग करती हूं कि जल्द से जल्द अस्पताल परिसर से पानी के निकासी की समूचित व्यवस्था होनी चाहिएजिससे मरीजों के साथ यहां डॉक्टरों को सहूलियत हो जो सही समय पर मरीजों को इलाज कर सके।


Suggested News