बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गर्मी से राहत : बिहार के चेरापूंजी में हुई झमाझम बारिश, ख़ुशी से झूम गए बच्चे

गर्मी से राहत : बिहार के चेरापूंजी में हुई झमाझम बारिश, ख़ुशी से झूम गए बच्चे

KISHANGANJ : चिलचिलाती गर्मी से अब तक बिहार में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोगों को इन्तजार है की बिहार में कब मानसून की झमाझम बारिश हो. लेकिन बिहार के लोगों को जिस घड़ी का बेसब्री से इन्तजार था. वह घड़ी अब बहुत जल्द सामने आ रही है.

 बिहार के चेरापूंजी के नाम से मशहूर किशनगंज में सूबे में सबसे अधिक वर्षा होती है. वहाँ शुक्रवार को बारह बजे तक लोग चिलचिलाती धूप से परेशान थे. लेकिन बारह बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली. वहाँ झमाझम बारिश होने लगी. 

मुसलाधार बारिश होने से लोगों से लोगों ने राहत की साँस ली. बच्चे ख़ुशी के मारे इधर उधर भागने लगे. कई बच्चे ख़ुशी के मारे बारिश में नहाने लगे. खासकर किसानों के चेहरे पर ख़ुशी की लकीर खींच गयी. उन्हें इंतजार था इस बारिश का, जिससे उनके खेतों में बुआई हो सके. अब बिहार के दूसरे जिलों में लोगों में भी लोगों को इन्तजार है बारिश का. फिलहाल किशनगंज में राहत की साँस ले रहे है. 

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट  

Suggested News