बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पैसे के लेनदेन के लिए सुनील राय का हुआ था अपहरण, किडनैपरों ने बताया- करोड़ों रुपए लेकर डकार गए थे राजद नेता

पैसे के लेनदेन के लिए सुनील राय का हुआ था अपहरण, किडनैपरों ने बताया- करोड़ों रुपए लेकर डकार गए थे राजद नेता

 CHHAPRA : सारण पुलिस ने राजद नेता सुनील राय को 24 घंटे से भी कम समय में सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही अपहरण में प्रयोग किए गए स्कॉर्पियो और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अब सारण पुलिस ने साफ कर दिया है कि सुनील राय का अपहरण पैसों के लेन-देन को लेकर किया गया है।

1.80 करोड़ हड़प लिए सुनील राय ने

अपहरण केस में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मो. आलमताब द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि ये जमीन खरीदने हेतु एक करोड़ अस्सी लाख रूपया सुनिल कुमार राय को दिये थे। इसमें से 90 लाख रूपया बैंक से ट्रांसफर किये तथा शेष रूपया नगद दिये थे। 

हत्या करने की थी तैयारी

आलमताब ने बताया कि सुनिल कुमार राय द्वारा न जमीन दी गई और न हीं पैसा वापस किया जा रहा था। इसी से आक्रोशित होकर ये यह घटना कारित करने की योजना बनाये ताकि पैसा वापस निकलवायें एवं पैसा नहीं देने पर सुनिल कुमार राय की हत्या कर दें। 

इस कार्य हेतु इन्होने मो. इरफान खाँ, पे. अब्दुल रउफ खां, सा. मानपुर, थाना खैरा, जिला- सारण एवं कुछ अन्य अपराधियों को इस योजना में शामिल किया। इरफान खाँ की स्कार्पियों (जिसका रजिस्ट्रेशन सं0 BR- 29C-0413) से अपहरण करने की योजना बनाई। योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को कारित करते हुए डोरीगंज थाना के दियारा क्षेत्र में अपहृत सुनिल कुमार राय को अपहरण कर रखा गया 

 इस घटना के उद्भेदन मे शामिल पुलिस कर्मियों (अपर पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) सौरभ जायसवाल, पु.नि. धर्मेन्द्र कुमार, पु.नि. गजेन्द्र कुमार, पुअनि विकास कुमार, पुअनि रामसेवक रावत, पुअनि ओम प्रकाश चौहान, पुअनि आशुतोष कुमार सिंह, पुअनि सुभाष कुमार, सिपाही सुमंत कुमार व अन्य ) को पुरस्कृत किया जायेगा।

Suggested News