SUPAUL: जिले की पिपरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन लोगों को पिस्टल के साथ धर दबोचा है। पुलिस के मुताबिक संध्या वाहन चेकिंग के दौरान कमलपुर में मोटरसाइकिल से आ रहे तीन व्यक्ति को रोका गया तो मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया।
जिसके बाद तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों व्यय्क्तियों में एक मोहम्मद छेदी खान उर्फ शमशेर जो ठाडी भवानीपुर वार्ड नंबर 7 पिपरा थाना का रहने वाला बताया जाता है। जबकि दूसरा सुशील कुमार मेहता बहुअरवा वार्ड नंबर 10 किशनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
वहीं तीसरा मोहम्मद अफरोज खान ठाडी भवानीपुर वार्ड नंबर 7 पिपरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मोहम्मद छेदी खान उर्फ शमशेर के पास से एक देसी पिस्टल अनलोड करने पर एक 7 पॉइंट 65 एमएम का जिंदा कारतूस एक लावा कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया।
जबकि मोटरसाइकिल चालक सुशील कुमार मेहता के जैकेट के पैकेट से 7 पॉइंट 65 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट