बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुप्रीम कोर्ट में भारत vs इंडिया पर टली सुनवाई,नामकरण पर कल आएगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट में भारत vs इंडिया पर टली सुनवाई,नामकरण पर कल आएगा फैसला

DESK: इंडिया नाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जारी याचिका पर सुनवाई टल गई है.अब इस मामले पर सुनवाई कल की जाएगी.चीफ जस्टिस एस बोबड़े इस मामले की सुनवाई करेंगे.आपको बता दें कि एक देश एक नाम को लेकर यह बहस तब छिड़ी जब दिल्ली के एक व्यक्ति ने नाम बदलने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी.

याचिका में कहा गया है कि 'अंग्रेजी नाम का हटना भले ही प्रतीकात्मक होगा लेकिन यह हमारी राष्ट्रीयता, खास तौर से भावी पीढ़ी में गर्व का बोध भरने वाला होगा.दरअसल, इंडिया शब्द की जगह भारत किया जाना हमारे पूर्वजों द्वारा स्वतंत्रता संघर्ष में की गई कठिन भागीदारी को न्यायसंगत ठहराएगा.' साल 1948 में संविधान के तत्कालीन मसौदे के अनुच्छेद 1 पर संविधान सभा में हुई बहस का उल्लेख करते हुए याचिका में कहा गया है कि उस वक्त भी देश का नाम भारत या 'हिंदुस्तान' करने के पक्ष में मजबूत लहर थी.

उनका कहना कि अब जब राज्यों के नाम बदले जा रहे हैं तो ऐसे वक्त में देश को भी एक नाम मिल जाए.भाषा बदलने से नाम नहीं बदलना चाहिए.जैसे अमेरिका को हम इंगलिश और हिन्दी दोनों ही भाषाओं में अमेरिका ही कपहते हैं तो फिर इंडिया का इतना सारा नाम क्यों.इंडिया शब्द गुलामी का प्रतीक है.

गौरतलब है कि संविधान के अनुच्छेद एक में ही लिखा है इंडिया अर्थात भारत.अब संविधान से इंडिया शब्द हटाने को लेकर अर्जी डाली गई थी जिसपर आज सुनवाई होने वाली थी लेकिन सुनवाई अब कल तक के लिए टाल दी गई है.



Suggested News