NEW DELHI : जातीय गणना कराने को लेकर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमला करती रही है। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जातीय गणना नहीं कराने का आरोप लगाते रहे हैं। अब इन नेताओं को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। जातिगत गणना (Caste Census) मामले में हस्तक्षेप करने से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इंकार कर दिया है।
शीर्ष अदालत ने कहा कि यह मामला सरकार के दायरे में आता है और नीतिगत मामला है। सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना कराने की मांग करने वाली याचिका पर विचार करने से मना कर दिया। इसके बाद याचिकाकर्ता ने याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी।