बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेसमेंट में छात्रों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और दिल्ली सरकार से सुरक्षा पर मांगा जवाब , कहा-कोचिंग सेंटर मौत के हैं कमरे

बेसमेंट में छात्रों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और दिल्ली सरकार से सुरक्षा पर मांगा जवाब , कहा-कोचिंग सेंटर  मौत के हैं  कमरे

दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली के राव आइएएस कोचिंग  सेंटर के बेसमेंट में  तीन विद्यार्थियों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है इसी बाच देश की सबसे बड़ी अदालत ने केंद्र सरकार  के साथ दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. तीन छात्रों की मौत पर  सुप्रीम कोर्ट नें  चिंता व्यक्त की . सर्वोच्च न्यायालय ने ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केन्द्र सरकार ,दिल्ली सरकार और एमसीडी को जमकर लताड़ा है. 

देश की  सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार ,दिल्ली सरकार और एमसीडी के खिलाफ नोटिस जारी  किया हैं.  सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर अब तक क्या मानदंड निर्धारित किए गए हैं. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि ये कोचिंग सेंटर मौत के कमरे हैं और देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले उम्मीदवारों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं.

 सर्वोच्च न्यायालय केंद्र, दिल्ली सरकार और एमसीडी से सुरक्षा मानदंडको लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.  

बता दे कि 2 अगस्त को दिल्ली उच्च न्यायालय ने तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत की जांच सीबीआई (CBI) को सौंप दी थी.

रिपोर्ट-रितिक कुमार


Editor's Picks