बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुप्रीम कोर्ट आज अपने ऊपर सुनाएगा फैसला,5 जजों की संविधान पीठ ने फैसला रखा था सुरक्षित

सुप्रीम कोर्ट आज अपने ऊपर सुनाएगा फैसला,5 जजों की संविधान पीठ ने फैसला रखा था सुरक्षित

NEWS4NATION DESK : सुप्रीम कोर्ट आज अपने ऊपर फैसला सुनाएगा। मुख्य न्यायाधीश का दफ्तर सूचना अधिकार कानून के दायरे में आना चाहिए या नहीं इसी मुद्दे पर आज फैसला सुनाया जाएगा।

उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ दोपहर में फैसला सुनाएगी। संविधान पीठ में जस्टिस एनवी रमना, डीवाई चंद्रचूड़, दीपक गुप्ता और संजीव खन्ना शामिल है। फैसला सुनाने को लेकर कल दोपहर सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई।

बता दें कि संविधान पीठ ने 4 अप्रैल को सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई पूरी करते हुए सुप्रीम अदालत ने कहा था कि कोई भी अपारदर्शी प्रणाली नहीं चाहता, लेकिन पारदर्शिता के नाम पर न्यायपालिका को नष्ट नहीं किया जा सकता है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के महासचिव और केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी ने दिल्ली हाईकोर्ट और केंद्रीय सूचना आयोग के आदेशों को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है।  

इससे पहले भी सीआईसी ने स्पष्ट कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का दफ्तर भी आरटीआई के दायरे में है।

विवेकानंद की रिपोर्ट



Suggested News