बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुसर नदी पर बन रहे पुल की प्रगति देखने पहुंचे एसडीएम, निर्माण की गति को लेकर जताई नाराजगी

सुसर नदी पर बन रहे पुल की प्रगति देखने पहुंचे एसडीएम, निर्माण की गति को लेकर जताई नाराजगी

सुपौल। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कोरियापपटी पश्चिम पंचायत के खुट में टी वन से कोरियापपटी यादव टोला पथ में सुसर नदी में बन रहे पुल ग्रामीणों कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के द्वारा पुल की अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने गुरूवार को निरिक्षण किया। इस दौरान  एसडीएम को देखते पुल निर्माण संवेदक के लोगों में  खलबली मच गई।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पुल निर्माण कार्य मे हो रहे विलंब को गंभीरता से लेते हुए। इसमे तेजी से करने का निर्देश दिया।एसडीएम के पुछे जाने पर संवेदक के द्वारा बताया कि पुल के छ: पाया बन कर तैयार है बहुत जल्द पुल तैयार कर दिया जाएगा। एसडीएम ने बारीकी से बन रहे पुल निर्माण के मेटियरल की जानकारी ली,  

अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

एसडीएम ने ग्रामीणों को पुल के दोनों साइड अतिक्रमण हटाने की बात कही, एसडीएम के पुछने पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने से सहमत हो गये, एसडीएम ने अंचल अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर माफी कर ग्रामीणों को बता दे ताकि ग्रामीणों अतिक्रमण हटा लें।  मौके पर श्याम यादव, थाना प्रभारी पंकज कुमार साह( जदिया ) , एसआई जगदीश प्रसाद यादव सहित अन्य मौजुद थे। 


Suggested News