सुशील मोदी का गिरिराज पर निशाना, कहा- सीएम इफ्तार भी करते हैं और फलाहार भी

PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें हिन्दू होने पर गर्व है। उन्होंने कहा, मैं इफ्तार भी करता हूं और फलाहार भी करता हूं।
उर्जा विभाग के कार्यक्रम में बोलते हुए सुशील मोदी ने कहा कि सीएम के यहां इफ्तार भी होता है और फलाहार भी।
बता दें कि मोदी का निशाना गिरिराज सिंह पर था जिन्होंने ट्वीट कर इफ्तार को लेकर नीतीश सहित मोदी पर निशाना साधा था। हालांकि सुशील मोदी ने कहा कि गिरिराज सिंह का बयान उन्होंने नहीं देखा है। उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मोदी ने जोर देकर कहा कि उन्हें हिन्दू होने पर गर्व है।
क्या कहा था गिरिराज ने
गिरिराज सिंह ने रामविलास पासवान और जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??...अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है???