बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुशील मोदी बोले- गांधी को कोई मार नहीं सकता, जो उनकी आत्मकथा पढ़ लेगा उसके जीवन में परिवर्तन आ जाएगा

सुशील मोदी बोले- गांधी को कोई मार नहीं सकता, जो उनकी आत्मकथा पढ़ लेगा उसके जीवन में परिवर्तन आ जाएगा

PATNA: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बिहार में जल जीवन हरियाणी अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पटना मे ज्ञान भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि गांधी जैसा व्यक्ति 200 सालों में पैदा नहीं हुआ। पूरी दुनिया में ऐसा कोई शहर नहीं जहां इनकी मूर्ति नहीं लगी है।

सुशील मोदी ने कहा गांधी जी ने छुआछूत मिटाने का काम किया। आज आरक्षण जो मिल रहा है वो गांधी जी की देन है। उन्होंने कहा कि गांधी को कोई मार नहीं सकता जो गांधी की आत्मकथा पढ़ लेगा उसके जीवन में परिवर्तन आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज हम गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं, बिहार आज खुले में शौच से मुक्त है,इसलिए सीएम नीतीश को और देश को खुले में शौच से मुक्ति के लिए पीएम मोदी को बधाई।


Suggested News