बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जदयू-बीजेपी के नेताओं से सुशील मोदी की अपील, एक-दूसरे के खिलाफ बयान देने से बचें

जदयू-बीजेपी के नेताओं से सुशील मोदी की अपील, एक-दूसरे के खिलाफ बयान देने से बचें

पटना. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार में एनडीए घटक दल के राज्यस्तरीय शीर्ष नेताओं से एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी बंद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी मसले पर सार्वजनिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बजाय मिल बैठकर समाधान निकालना चाहिए।

मोदी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से अग्निवीर, कानून-व्यवस्था, जनसंख्या-नियंत्रण, शिक्षा व्यवस्था जैसे मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप से राज्य का माहौल खराब हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि राजद-कांग्रेस से लड़ने के बजाय एनडीए के लोग आपस में लड़ रहे हैं।  उन्होंने कहा कि किसी एक विभाग की सफलता या विफलता के लिए केवल उस विभाग का मंत्री ही जिम्मेदार नहीं होता है, बल्कि पूरी सरकार की जिम्मेदारी होती है।

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार बहुत बेहतर काम कर रही है। ऐसी कोई भी बयानबाजी नहीं होनी चाहिए, जिससे राजद-कांग्रेस को मजबूत होने का मौका मिले।

Suggested News