डेस्क... सुशील मोदी के नए ट्वीट में बिहार में नया सियासी तूफान खड़ा कर दिया है और अपने नए ट्वीट में उन्होंने एक साथ आरजेडी और वाम दलों पर निशाना साधा है। सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि जो लोग वर्षों तक बिहार के खेत खलिहान को लूटते रहे, भूमि-हड़पो आंदोलन चलाकर गांव में तनाव फैलाते रहे और किसानों की हत्या करते रहे। वह आज अपने चेहरे से खून के दाग धोने के लिए किसान आंदोलन के समर्थक बन गया है।
सुशील मोदी ऐसे ही ट्वीट करते और उनके स्वीट से सियासी भूचाल मचाता है। क्या कुछ कहा है अपने ट्वीट में नीचे आप देख सकते हैं।