बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुशील मोदी ने राजद और कांग्रेस पर एक साथ साधा निशाना, कहा- सोनिया-राहुल ने लालू से सीखा अवैध संपत्ति अर्जित करने का तरीका

सुशील मोदी ने राजद और कांग्रेस पर एक साथ साधा निशाना, कहा- सोनिया-राहुल ने लालू से सीखा अवैध संपत्ति अर्जित करने का तरीका

पटना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर एक साथ निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल सोनिया ने भ्रष्ट तरीके से संपत्ति अर्जित करने का तरीका लालू यादव से सीखा। उन्होंने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किये। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी नेताओं द्वारा ईडी कार्यालय के बाहर एकत्रित होना, जांच एजेंसी पर राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश है। 

सुशील मोदी ने ट्वी कर कहा, '1937-38 में पांच हजार स्वाधीनता सेनानियों के चंदे से जो एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) कंपनी बनी थी, वह नेहरू-गांधी परिवार की निजी सम्पत्ति नहीं थी। कंपनी जब 2008 में 90 करोड़ रुपये कर्ज में डूब गयी, तब सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नई कंपनी बना कर एजेएल को कर्ज दिया और फिर उसके शेयर खरीद कर 5000 करोड़ की भू-सम्पत्ति हड़प ली। राहुल गांधी ने सम्पत्ति बनाने का यह तरीका लालू प्रसाद से सीखा है।'

'नेशनल हेराल्ड की प्रकाशन कंपनी एजेएल को भ्रष्ट तरीके से हड़पने के मामले में जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रहा है, तब कांग्रेस ऐसा नाटक कर रही है, जैसे राहुल गाँधी स्वाधीनता की लड़ाई लड़ रहे हों। पार्टी अपने भ्रष्टाचारी नेतृत्व को बचाने के दुराग्रह को "सत्याग्रह " बता रही है।'

'राहुल गांधी के समर्थन में  पार्टी नेताओं को दिल्ली बुलाना और जुलूस की शक्ल में ईडी कार्यालय पहुँचना राष्ट्रीय जांच एजेंसी पर राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश है। कांग्रेस और राजद का प्रथम परिवार अपने को संविधान और कानून से ऊपर समझता है, इसलिए सत्ता जाने के बाद भी ये लोग अहंकार में डूबे हैं। रस्सी जल गई है, लेकिन उसका बल (ऐंठन) नहीं गया है।' 

Suggested News