बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बांकीपुर में सुषमा साहू का नामांकन रद्द, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगी पुष्पम प्रिया चौधरी

बांकीपुर में सुषमा साहू का नामांकन रद्द, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगी पुष्पम प्रिया चौधरी

PATNA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से तिथियों का ऐलान कर दिया है. दूसरे चरण के नामांकन का समय सीमा समाप्त हो चुका है. अलग अलग दलों से टिकट मिलने के बाद उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है. 

दूसरे चरण के लिए राज्य के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवम्बर को चुनाव कराये जायेंगे. हालाँकि जिन लोगों को किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाने का फैसला किया है. 


पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुषमा साहू ने नामांकन किया था. जिसे रद्द कर दिया गया है. वहीँ प्यूरल्स पार्टी की अध्यक्षा और खुद को मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाली पुष्पम प्रिया के पार्टी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्वाचन कार्यालय ने उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार घोषित कर दिया है. 

अब बांकीपुर से पुष्पम प्रिया चौधरी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगी. बताते चलें की सुषमा साहू पटना नगर निगम की वार्ड पार्षद रह चुकी हैं. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News