बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गांवों में घूम-घूमकर स्वच्छता रथ लोगों को करेगा जागरुक

गांवों में घूम-घूमकर स्वच्छता रथ लोगों को करेगा जागरुक

Kishangunj: किशनगंज को खुला शौचमुक्त बनाने को लेकर पोठिया प्रखंड में घर-घर शौचालय निर्माण करने को लेकर अब स्वच्छता रथ के जरिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाया गया अभियान, हर घर शौचालय में लोग अब जागरूक हो रहे है. 

प्रखंड कार्यालय से लोगों को शौचालय निर्माण को लेकर एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ को प्रखंड प्रमुख मो. जाकीर हुसैन, बीडीओ शशीम सौरभ मणी, उप प्रमुख प्रतिनिधि फजले हक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रखंड मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद इस रथ को रवाना करने का उद्देश्य विभिन्न पंचायतों व गांवों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करना है। 

गुणवत्तापूर्ण शौचालय निर्माण के लिए और खुले में शौच से मुक्ति के लिए ऑडियो तथा वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों को इसके लिए जागरुक करने का काम किया जाएगा। पोठिया प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने को लेकर 30 सितंबर तक का लक्ष्य रखा गया है। प्रखंड का ये जागरूकता अभियान लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

किशनगंज से साजिद की रिपोर्ट

Suggested News