बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजद विधायक अनिल सहनी ने की मांग, स्वास्थ्य विभाग में बहाली की हो जांच

राजद विधायक अनिल सहनी ने की मांग, स्वास्थ्य विभाग में बहाली की हो जांच

PATNA : बिना किसी विज्ञापन के 780 स्वास्थ्य कर्मी को बहाल किया गया और बाद में उन्हें हटा भी दिया गया. यानी स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. जब हो हंगामा शुरू हुआ तो उन्हें 24 घंटे के अंदर काम पर वापस बुला लिया गया. जिसको लेकर राजद विधायक अनिल कुमार सहनी ने मांग की है कि इसकी जांच होनी चाहिए. 

राजद विधायक ने कहा कि ऊपर से नीचे तक पैसे खा कर लोगों की बहाली कर दिया गया. उन्होंने कहा की इसमें जब पैसा वापस देने का समय आया तो ऊपर से नीचे तक लोगों ने पैसा खाया था तो पैसा कहां से आता. इसलिए फिर से उन लोगों को वापस बुला लिया गया. उन्होंने कहा की इसमें बड़ा हेरफेर हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जांच की मांग की है. साथ ही सुशासन के तमाम दावे को खेल बताया है. 

वहीं उन्होंने मनमोहन सिंह का एक उदाहरण देते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि मनमोहन सिंह बरसाती पहनकर नहाते हैं. आज वही भ्रष्टाचार के बरसाती पहने हुए हैं. 

पटना से रंजन की रिपोर्ट 

Suggested News