बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 : न्यूजीलैंड से हार के बाद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया पर साधा निशाना, कहा- 'टीम मानसिक रूप से कमजोर है'

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 : न्यूजीलैंड से हार के बाद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया पर साधा निशाना, कहा- 'टीम मानसिक रूप से कमजोर है'

Desk. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड से भारत को मिली आठ विकेट से हार के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के अब तक दो लीग मैचों भारत की करारी हार हुई है. इसके बाद विशेषज्ञ अपने-अपने हिसाब से मैच का मायने लगा रहे हैं. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी भारत की हार पर नाराजगी जाहिर की है और टीम की बड़ी कमी को उजागर किया है. उन्होंने कहा कि, ''यह भारतीय टीम उतनी मेंटल टफ नहीं है, जो नॉकआउट मैचों के दवाब को झेल सके.''

गंभीर ने बताया कि टीम इंडिया के पास कई बेहतरीन बेहतरीन खिलाड़ी हैं और टीम बहुत खतरनाक है, लेकिन बड़े मैचों में जीत हासिल करने के लिए आपका माइंडसेट भी उस तरह का होना चाहिए. जब तक आप मजबूत मानसिकता के साथ मैदान में नहीं उतरेंगे, तब तक आपको सफलता नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच क्वार्टर फाइनल की तरह था. इस तरह के मैचों में गलती की गुंजाइश बिल्कुल नहीं होती है और आपको किसी भी सूरत में मैच जीतना होता है. बाइलेटरल सीरीज में वापसी का मौका हमेशा रहता है, लेकिन इस तरह के मैचों में पिछड़ने के बाद वापसी का मौका नहीं मिलता है.

गंभीर ने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत के बल्लेबाजों ने ज्यादातर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले और रन बनाने की भूख उनके भीतर नजर ही नहीं आई. भारत के अधिकांश बल्लेबाज आसान सा कैच देकर आउट हुए. भारतीय पारी में 54 डॉट गेंदें रही, यानी कुल नौ ओवरों में रन ही नहीं बने. पिच में कोई खराबी नहीं थी, लेकिन भारतीय टीम एक बार फिर चयन के मामले में चकमा खा गई. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए कीवी टीम के सामने जीत के लिए मात्र 110 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे न्यूजीलैंड ने मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.


Suggested News