बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तारामंडल की सुरक्षा के लिए पहुंची एटीएस की टीम, पूरे परिसर को घेरा

तारामंडल की सुरक्षा के लिए पहुंची एटीएस की टीम, पूरे परिसर को घेरा

पटना। राजधानी के तारामंडल में उस वक्त हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। जब एटीएस की टीम ने पूरे परिसर को घेर लिया। जिसमें तारामंडल के मुख्य गेट से लेकर छत पर एटीएस के गार्ड नजर आने लगे। इतनी संख्या में यहां हथियारों से लैस एटीएस की टीम किसी आतंकवादी के द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को बचाने का प्रयास कर रही थी।  

दरअसल, पटना तारामंडल की सुरक्षा को लेकर एटीएस की टीम यहां मॉक ड्रिल कर रही थी, जिसमें तारामंडल का माहौल ऐसा बनाया गया कि यहां पर कोई आतंकी हमला हुआ है और यहां आए लोगों को उन लोगों ने बंधक बना लिया है। ऐसे में बंधक बनाए गए लोगों को किस प्रकार सुरक्षित बचाया जाए और हमलावरों को पकड़ा जाए, इसको लेकर मॉक ड्रिल कराया गया था। चूंकि तारामंडल शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले इनकम टैक्स चौक के पास है, इसलिए मॉक ड्रिल के लिए उसे चुना गया।  

सुरक्षा के नजरिए से किया जाता है ऐसा

इस तरह के मॉक ड्रिल किसी स्थान की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए की जाती है, ताकि किसी हमले में बचाव के लिए जरुरी कदम उठाने में देरी न हो। तारामंडल में इसी तरह की सिक्योरिटी जांच की जा रही थी। 



Suggested News