बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इस भीषण गर्मी में पालतू जानवर का रखें ऐसे ख्याल

इस भीषण गर्मी में पालतू जानवर का रखें ऐसे ख्याल

PATNA : प्रदेश में इनदिनों गर्मी अपने चरम पर है। इंसान तो इंसान पशु-पक्षी भी गर्मी से बेहाल है। इस गर्मी में पालतू पशु-पक्षियों के भी ध्यान रखने की जरुरत है। जाने-माने पशु चिकित्सक डॉ. विकास शर्मा का कहना है कि तेज गर्मी में सिर्फ इंसान ही नहीं पालतू पशु-पक्षियों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। 

TAKE-CARE-OF-THE-PETS-IN-THIS-FIERCE-SUMMER3.jpg

उन्होंने इस बेहाल करती गर्मी में पालतू जानवरों को स्वस्थ्य रखने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई है। डॉ. शर्मा का कहना है कि इस जानलेवा गर्मी में अपने जानवरों को सुबह 7 बजे और शाम 6 बजे के बाद ही स्नान कराएं। उनके रहने वाले स्थान के पास मोटे दरी का इस्तेमाल करे ताकि उन्हें तेज धूप से बचाया जा सके, हो सके तो उन्हें पेड़ के छांव में बांधे। 

TAKE-CARE-OF-THE-PETS-IN-THIS-FIERCE-SUMMER2.jpg

जानवरों के खाने-पीने पर ज्यादा ध्यान दें। जहां तक हो सके उन्हें सही मात्रा में गुड़ और नमक मिला पानी पिलाएं। पक्षियों के लिए छत और बालकॉनी में पानी का बर्तन रखें। जानवरों के बीमार पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Suggested News