बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तारकिशोर प्रसाद का BJP 'कप्तान' को नसीहत, कहा- ऐसे बयानों से बचना चाहिए, पटना जाते हीं पूरे मामले को देखूंगा

तारकिशोर प्रसाद का BJP 'कप्तान' को नसीहत, कहा- ऐसे बयानों से बचना चाहिए, पटना जाते हीं पूरे मामले को देखूंगा

PATNA: बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल इन दिनों आक्रामक हैं। अग्निपथ उपद्रव में उन्होंने सीधे तौर पर नीतीश सरकार के प्रशासन पर सवाल खड़े किये थे। इसके बाद बिहार की उच्च शिक्षा पर भी सरकार की खिंचाई की. इसके बाद सत्ताधारी जेडीयू ने भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर खूब भड़ास निकाली है। उपेन्द्र कुशवाहा लगातार संजय जायसवाल पर प्रहार कर रहे हैं. अब तो बीजेपी कोटे के डिप्टी सीएम ने अपने दल के कप्तान को नसीहत दे दी है। तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि मैं पटना जाते ही सारे मामलों को देखूंगा।

डिप्टी सीएम की जुबानी से कप्तान साहब को नसीहत 

राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में दिल्ली गए बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने अपने अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल को नसीहत दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए। तारकिशोर प्रसाद से पूछा गया था कि बिहार में संजय जायसवाल और उपेन्द्र कुशवाहा के बीच बयानबाजी लगातार जारी है। इस पर क्या कहेंगे.....सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक दल के नेता व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, देखिए इन बयानबाजी से..... हम सभी नेताओं से आग्रह करेंगे कि ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए. लेकिन इस तरह के बयान से एनडीए के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सरकार अच्छी तरह से चल रही है. मैं दिल्ली में हूं और मुझे जानकारी नहीं है. हमें राष्ट्रपति उम्मीदवार के नामांकन में बुलाया गया था. मैं लौटता हूं तो देखता हूं सारे मामले को, उन्होंने आगे कहा कि इस तरीके के बयानबाजी से बचना एनडीए की सेहत के लिए अच्छा होगा, लेकिन इससे एनडीए की सेहत पर एक पैसा भी फर्क नहीं पड़ेगा.



Suggested News